अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- दुलहूपुर, संवाददाता। तमसा नदी को अतिक्रमण मुक्त करने की एक बार फिर कवायद शुरू हो चुकी है। जिलाधिकारी के आदेश पर जलालपुर तहसील के राजस्वकर्मी तहसील क्षेत्र के पश्चिमी छोर से लेकर जिले की सीमा तक पैमाइश का कार्य शुरू कर दिया है। पैमाइश शुरू होने की खबर से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है। पैमाइश के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण की बात भले की सामने नहीं आ रही है परंतु जलालपुर नगर पालिका और नगर पालिका से सटे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तमसा पर अतिक्रमण किया गया है। वर्ष-2022 में जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र में नदी सीमा की पैमाइश कर सीमा रेखा तय की गई थी जिसमें लगभग साढे चार सौ मकान अवैध रूप से निर्मित पाए गए थे। परंतु कार्यवाही पैमाइश तक ही सीमित रह गई थी। तमसा को पुराना रूप देने के लिए बड़े पैमाने पर सीमांकन करा...