अंबेडकर नगर, जनवरी 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पावन सलिला तमसा की सफाई और तट के सुंदरीकरण की सराहना की है। जिले के साथ आजमगढ़ में तमसा साफ करके सुंदर बनाने वालों को कर्मयोगी की संज्ञा दी है। रविवार को मन की बात के एपिसोड कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने तमसा का उल्लेख किया। प्रत्येक माह की अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 130वीं एपिसोड को जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन और जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव के संयोजन में 1426 बूथों पर 14605 लोगों ने सुना। जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने मन की बात कार्यक्रम को टांडा नगर मण्डल के बूथ संख्या 111 पर बूथ अध्यक्ष नवनीत समेत अन्य के साथ सुनने के बाद कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने 26 जनवरी के राष...