प्रयागराज, जुलाई 31 -- तमन्ना संस्थान में आयोजित सात दिवसीय 13वें कांटेक्ट लेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों की ओर से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 27 जुलाई को मुख्य अतिथि व संस्थान के निदेशक डॉ. सुरेश द्विवेदी ने किया था। डॉ. द्विवेदी के अनुसार, प्रशिक्षण में तमन्ना के अलावा अन्य संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ऑप्टोमेट्री विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज चौबे के अनुसार, प्रशिक्षण का समापन एक अगस्त को होगा। प्रशिक्षकों में आहूजा आई केयर सेंटर गुरुग्राम के सुनील दीक्षित, दिल्ली के लक्ष्य चौधरी, सिल्वर अलाइन के टेक्निकल डॉयरेक्टर गगन साहनी और सहायक प्रवक्ता मल्लिका अब्बास प्रमुख हैं। संचालन श्वेता राय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...