प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- तमन्ना इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की ओर से आयोजिजित साहित्यिक, सांस्कृतिक व खेलकूद पर केंद्रित प्रतियोगिता उड़ान-2025 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। छह दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में कहानी लेखन, पेंटिंग, नृत्य, गायन, मेहंदी, रंगोली और खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ 30 नवंबर को हुआ था। मुख्य अतिथि निदेशक डॉ. सुरेश द्विवेदी और डॉ. नजमी रहमान प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक शुक्ल के अनुसार प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कैरम प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में ग्रीन हाउस के नवीन कुमार ने स्वर्ण और ग्रीन हाउस ने रजव व कांस्य पदक जीता। समूह नृत्य में स्व. गीता श्रीवास्तव मेमोरियल ट्रॉफी यलो हाउस की फिजा एंड ग्रुप न...