नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- तमन्ना भाटिया का लुक्स फैंस को हमेशा ही इंप्रेस कर लेता है। मिल्की ब्यूटी के नाम से फेमस तमन्ना किसी भी इवेंट में पहुंचकर चार चांद लगा देती हैं। पपराजी के कैमरे में कैद उनका गॉर्जियस सेसी लुक वायरल हो रहा। जिसमे वो फिगर फिटिंग ड्रेस पहनकर सामंथा रुथ प्रभु के साथ पोज दे रही हैं। उनके स्लिम फिगर के साथ स्टनिंग ड्रेस पूरे लुक को कॉम्पलिमेंट करने के लिए काफी दिख रही है।परफ्यूम लांच के इवेंट में पहुंची तमन्ना भाटिया परफ्यूम लांच के मौचे पर तमन्ना भाटिया के साथ ही सामंथा रुथ प्रभु भी पहुंची थी। जहां दोनों ने ब्लैक आउटफिट में साथ में पोज दिया। तमन्ना भाटिया ने परफ्यूम के इवेंट के लिए ये गॉर्जियस लुक कैरी किया था। ब्लैक लैस वाली ड्रेस जिसके नीचे न्यूड शेड की लाइनिंग लगी थी। काफी गॉर्जियस दिख रही थी। वहीं स्ट्रैपी स्लीव और म...