नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- हेल्दी और फिट तो सभी रहना चाहते हैं। लेकिन काफी सारे लोगों की प्रॉब्लम उनकी क्रेविंग है। वो चाहे मीठा खाने की हो, नमकीन खाने की हो, फ्राईड फूड्स, स्पाइसी फूड खाने की हो। काफी सारे लोगों को तो खाना खाने के बाद भी बस हर वक्त लगता है कि कुछ खाते रहें। फिर वो चाहे मीठा हो या फिर नमकीन। इस हर वक्त की क्रेविंग और बदले में स्नैक्स खाने की आदत से ही मोटापा बढ़ने का डर रहता है और साथ ही दूसरी बीमारियां घेरती है। इस अनवांटेड क्रेविंग को कंट्रोल करना चाहते हैं तो तमन्ना भाटिया के फिटनेस ट्रेनर सिद्धार्थ सिंह के बताए इस फार्मूले को फॉलो करें।फिटनेस कोच ने बताया क्रेविंग कंट्रोल करने का फार्मूला तमन्ना भाटिया के फिटनेस कोच सिद्धार्थ सिंह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं और काफी सारे पोस्ट शेयर कर लोगों को हेल्दी एंड फिट रहने का ...