नई दिल्ली, जुलाई 3 -- राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य अर्चना मजूमदार सोमवार को पश्चिम बंगाल के नादिया में तमन्ना खातून के घर जाकर उनके परिवार से मिलेंगी। तमन्ना की मौत 23 जून को उस समय हुई थी, जब कालीगंज विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद टीएमसी समर्थकों द्वारा आयोजित विजय समारोह के दौरान बम विस्फोट हुआ था। उनके परिवार, जो कथित तौर पर सीपीआई (एम) के समर्थक हैं, ने कहा कि हमला राजनीति से प्रेरित था और सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन करने से इनकार करने के प्रतिशोध में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...