पलामू, जुलाई 13 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर शनिवार को नावा बाजार के तमदागा गांव में छापेमारी कर संजय सिंह के नया मकान से 535 कार्टून अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान भागने की कोशिश कर रहे एक आरोपी योगेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इस अवैध धंधे में मकान मालिक संजय सिंह व बिहार के निवासी सोनू सिंह व अन्य के साथ संलिप्त है। वह शराब की लोडिंग-अनलोडिंग के अलावा रेकी का काम करता था। इसके ऐवज में उसे पैसा मिलता था। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी योगेंद्र सिंह के खिलाफ झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। तमदागा में अवैध शराब ...