कुशीनगर, अक्टूबर 27 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम रकबा जंगलीपट्टी में इसरो और इन-स्पेस के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में सोमवार से गुरुवार तक चार दिवसीय रॉकेट लॉन्च प्रक्षेपण कार्यक्रम के तहत पहले दिन सोमवार को सुबह 9 बजे रॉकेट लांच प्रक्षेपण कार्यक्रम शुरू हुआ। सुबह 9 बजे से शुरू हुआ राकेट लांच प्रक्षेपण कार्यक्रम सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक चला। वैज्ञानिकों की टीम ने हर पांच मिनट के अंतराल पर 4 राकेट का सफल प्रक्षेपण किया। लगभग आठ सौ से एक किलोमीटर की दूरी वाले इन रॉकेट लांचर के सफल प्रक्षेपण को लेकर इससे जुड़े वैज्ञानिकों की टीम एवं प्रशासनिक टीम काफी उत्साहित रही। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 7 से 9 बजे तक आयोजित होने वाला प्रक्षेपण कार्यक्रम दो घंटे की देरी से शुरू हो सका। इसरो, इन-स्पेस ...