कुशीनगर, मई 2 -- समउर बाजार। तमकुही विकास खंड के रजवटिया नरायणपुर, बगही, बलुआ शमशेर शाही, बिहार बुजुर्ग, बलुआ तकिया, गगलवा, पटहेरवा, परसौनी खुर्द आदि दर्जनों गांव के लोगों की आजीविका खेती पर निर्भर है। इन गांवों के किसानों के फसलों कि दुश्मन नीलगाय व जंगली सुअर बने हुये हैं। इनके आतंक से किसान काफी परेशान हैं। नीलगायों का झुण्ड घर के नजदीक खेतों में उगाई गयी फसलों को सफाचट कर दे रहे हैं, लेकिन सरकार व सरकारी अमले का ध्यान इस तरफ आकृष्ट नहीं होने से किसान अब खेती से मुंह मोड़ने का विचार बनाने लगे हैं। क्षेत्र के प्रमोद राय, बनवारी गुप्ता, प्रदीप तिवारी (पंडित बाबा), जमील अहमद, विनोद सिंह, मुरलीधर तिवारी, धीरज शर्मा, नथुनी शर्मा, नत्थू गुप्ता, रामविलाश गुप्ता, मुरत प्रसाद, लालजी प्रसाद आदि किसानों ने शासन व प्रशासन से नीलगायों व जंगली सुअरों...