कुशीनगर, फरवरी 25 -- कुशीनगर। निज संवाददाता तमकुहीराज से वाराणसी को जोड़ने वाले एनएच-727बी के प्रगति कार्यों की जानकारी लेने सोमवार को एडीएम न्यायिक प्रेम कुमार राय तमकुहीराज तहसील पहुंचे। उन्होंने प्रभावित गांवों के किसानों एवं राजस्वकर्मियों के साथ बैठक कर मुआवजा वितरण की समीक्षा की। एडीएम न्यायिक ने अधिग्रहित भूमि का शत प्रतिशत मुआवजा वितरित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। तहसील प्रशासन ने बताया कि एडीएम न्यायिक प्रस्तावित एनएच 727 बी के कार्यों की प्रगति के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। तमकुहीराज कस्बे से बिहार को जोड़ते हुए वाराणसी जाने वाले एनएच-727बी नवनिर्माण के लिए प्रस्तावित है। इस एनएच के निर्माण की सारी कागजी प्रक्रिया संबंधित लोगों द्वारा तेजी से निपटाई जा रही है। प्रस्तावित एनएच तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के हरिह...