कुशीनगर, फरवरी 19 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना तमकुहीराज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर 11 वैष्णव नगर भटवलिया नंबर 2 में घटित हो गई। पिता के जमीन बेचने से नाराज तीन पुत्रों ने रिश्ते की परवाह किए बगैर ही अपने पिता के सिर को ईंट से कूंच कर बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी। घटना के बाद तीनों बेटे पिता के शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद मुकामी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपियों के गिरफ्तारी में जुट गई। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपी पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में विधिक कारवाई करने में जुट गयी। इस मामले में मां की तहरीर पर तीनों बेटों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को नगर प...