कुशीनगर, मई 3 -- कुशीनगर। तमकुहीराज विद्युत उपकेन्द्र से बिजली आपूर्ति तकनीकी पैनल कार्यो को लेकर रविवार को लगभग आठ घंटे बाधित रहेगी। इसकी जानकारी विद्युत विभाग ने देते हुए उपभोक्ताओं से पेयजल सहित आवश्यक कार्य रविवार को विद्युत बाधित होने से पहले पूरा कर लेने की अपील की है। तमकुहीराज विद्युत उपकेन्द्र तमकुहीराज के जेई प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि आगामी रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से उप केंद्र पर तकनीकी पैनल कार्य को पूर्ण किया जाना है। उन्होंने विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पूर्व उपभोक्ताओं को पेयजल सहित अन्य आवश्यक कार्य समय से निपटा लेने की अपील की है ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े।

हिंदी हि...