कुशीनगर, जून 20 -- पडरौना,कुशीनगर, निज संवाददाता। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक इंटरमीडिएट कॉलेज से कुछ दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का पुलिस ने अनावरण किया है। पुलिस ने तमकुहीराज कस्बा से एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किये गये एक मानिटर व एक सीपीयू को बरामद किया है। कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इस क्रम गुरूवार को तमकुहीराज थाने की पुलिस ने कुछ दिन पूर्व एक इंटरमीडिएट कॉलेज में हुई चोरी की घटना का केस दर्ज कर मामले में खुलासा करते हुये चोरी हुये सामानों को बमराद की है। पुलिस ने कस्बे से वांछित अभियुक्त बबलू भारती पुत्र सुदीश प्रसाद निवासी गाजीपुर थाना तमकुहीराज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये गये एक कम्प्यूटर(मानीटर) व एक सीपीयू को बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक...