कुशीनगर, अप्रैल 19 -- कुशीनगर। सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न योजनायें चला रही है। लेकिन इसका लाभ तमकुहीराज क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए खर्च कर ओवरहेड टैंक का निर्माण दशकों पहले कराया गया था। लेकिन विभागीय लापरवाही के वजह से लगभग 30 हजार आबादी आज भी दूषित जल पीने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है। शासन की ओर से लगभग 21 करोड़ रुपए खर्च कर 2007 से 2013 के बीच ग्राम सभा चखनी, गोसाई पट्टी, मुन्नी पट्टी, श्याम पट्टी, माधोपुर बुजुर्ग, बहादुरपुर में ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया है। इन ओवर टैंकों से मोरवन, मठिया, चखनी मिश्र, गौरी नरोत्तम,...