कुशीनगर, मई 15 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के लोगों सहित सीमावर्ती बिहार प्रांत के लोगों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बहुत जल्द अंतराज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा दी जाने वाली है। सब कुछ ठीक रहा तो महज कुछ ही दिनों में तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के गोड़इता श्रीराम में अंतराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण शुरू हो जाएगा। शासन के निर्देश पर बुधवार देर शाम परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक ने भूमि चिन्हित कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजने का भरोसा स्थानीय विधायक सहित आम जन को दिया है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तमकुहीराज विधायक डॉ असीम कुमार ने सदन में तमकुहीराज में अंतराज्यीय बस टर्मिनल की मांग की थी। उन्होंने पूरे सदन को अंतराज्यीय बस टर्मिनल क्यों आवश्यक है, इससे जुड़े तर्क प...