गोपालगंज, मार्च 28 -- 'मैन ऑफ द मैच तमकुहीं राज के आसिफ व 'मैन ऑफ द सिरीजबैकुण्ठपुर के मुज्जफर बने - मुसेहरी पंचायत के वीरवट गांव में गुरुवार की रात को खेला गया फाइनल मुकाबला फोटो 26 विजेता टीम के कप्तान को कप देते मुख्य अतिथि भोजपुरी अभिनेता व गायक नागेन्द्र उजाला । पंचदेवरी, एक संवाददाता । मुसेहरी पंचायत में विशुनपुरा वीरवट गांव के बीच चल रहे सीजन एक कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तमकुहीं वनाम बैकुंठपुर के बीच गुरुवार की रात खेला गया। जिसमें बैकुंठपुर की टीम 24 प्वाइंट से विजयी रही। बैकुण्ठपुर की टीम कुल 65 प्वाइंट हाशिल की थी । वहीं तमकुहीं की टीम मात्र 41 प्वाइंट ही हासिल कर पायी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जनसुराज के नेता समाज सेवी प्रति किन्नर व गायक सह फिल्म अभिनेता नागेन्द्र उजाला रहे । 'मैन ऑफ द मैच तमकुहीं राज के आसिफ को दि...