शामली, जुलाई 29 -- अवैध तमंचों के साथ वीडियो बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को दो तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पिछले दिनों क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें एक युवक की अंटी में दो अवैध तमंचे नजर आ रहे थे और युवक एक तमंचा निकालकर दिखा रहा था। यह युवक कैराना का रहने वाला बताया जा रहा था। इस मामले पर एसपी रामसेवक गौतम ने संज्ञान लेते हुए आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान साहिल निवासी मोहल्ला आलकलां कैराना के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो अवैध तमंचे व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...