बागपत, जुलाई 30 -- छपरौली क्षेत्र में एक युवक की कई आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में युवक अर्धनग्न अवस्था में सोफा पर बैठा दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। दरअसल, युवक के हाथों में एक नहीं बल्कि तीन-चार तमंचे हैं। फोटो के एक कोने में युवक की एक युवती के साथ भी तस्वीर है। इस तस्वीर पर मेरा बच्चा लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर इन फोटो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले में छपरौली थानाध्यक्ष देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल फोटो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। ये वायरल तस्वीरें अवैध हथियारों की उपलब्धता पर सवाल खड़े करती ह...