बिजनौर, सितम्बर 11 -- सोशल मीडिया पर एक बार फिर अवैध हथियारों की नुमाइश और दबंगई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक दोनों हाथों में तमंचे लहराते हुए हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, उसकी पैंट में और भी हथियार दबे दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक दोनों हाथों में तमंचे लहराते हुए हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है। वीडियो बनाते समय कई अन्य युवक भी उसके साथ मौजूद बताए जा रहे है। सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो थाना नांगल क्षेत्र का बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि वीडियो और फोटो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले भ...