आगरा, जून 28 -- थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला हंशी में बच्चे के नामकरण संस्कार की दावत कार्यक्रम के दौरान एक परिचित ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी फायरिंग की गोली से कार्यक्रम में मौजूद दो घायल हो गए। घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। घटना की जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। शुक्रवार की देर शाम गांव के रहने वाले रहीश पाल के घर में बच्चे के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। तभी कार्यक्रम में मौजूद एक व्यक्ति ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी। इस दौरान चली गोली से 30 वर्षीय सूरजपाल के हाथ में गोली लगी। इसके अलावा उसके चार साल के बच्चे के भी गोली लगी है। दोनों को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताय...