अंबेडकर नगर, अगस्त 5 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के उधव पट्टी गांव में घर पर मौजूद व्यक्ति पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला किया गया। फायर से पीड़ित की जांघ में गोली लगी है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध प्राण घातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधव पट्टी निवासी धीरज कुमार मिश्र पुत्र जटाशंकर ने दिए तहरीर में कहा है कि बीते शनिवार की देर शाम वह अपने घर पर सोया हुआ था, जहां उसकी मां तारा देवी भी मौजूद थी। तभी अचानक हिमांशु यादव व दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आए और उसके टीनशेड की थून्ही पैर से मारा और वह टूट गई। इस दौरान आरोपियों ने तमन्चे से पीड़ित के दाहिने पैर की जांघ में गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर गया और हमलावर भाग गए। पैर में गोली लगने के बाद परिजन उसे दवा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया ग...