बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के जेवर अड्डा चौराहा के निकट एक महिला और युवक द्वारा एक साथ तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक और महिला दिखाई दे रही है। जिनके द्वारा तमंचे से फायरिंग की जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की ओर से विभिन्न प्रकार की टिप्पणी की जा रही है। हालांकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है। उधर वीडियो वायरल हाेने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोट: वीडियो के संबंध में जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। जिसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। -पंकज राय, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...