रामनगर, मार्च 17 -- रामनगर। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपनी फोटो अपलोड करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर तमंचा बरामद कर केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। शिवपुरी बैलजुड़ी पीरूमदारा निवासी देवेन्द्र कटारिया ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपनी फोटो अपलोड की थी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी को शहर से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बैलजुड़ी में आम-लीची के बगीचे से एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया। इसके बाद आरोपी पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...