प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- आसपुर देवसरा पुलिस ने अंतरजनपदीय दो आरोपितों को तमंचा संग गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। एसओ धीरेंद्र ठाकुर, एसआई अजय कुमार अंचल साथियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा गया। अभिलेखों की छानबीन की गई तो बाइक चोरी की निकली। उनके पास से तमंचा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपित देवसरा के ही अकारीपुर निासी कुशू शंकर मिश्र, अमेठी रामगंज गिरधर मिश्र का पुरवा निवासी सत्यम तिवारी उर्फ शिवम बताए गए। एसओ ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ अलग-अलग थाने में आठ-आठ मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...