शामली, अगस्त 1 -- मेरठ करनाल हाईवे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना कार सवार बदमाश को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर अवैध कच्ची शराब के साथ दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की है। बुधवार की देर शाम अहमदगढ़ चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार त्यागी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कार सवार बदमाश तमंचा के साथ मेरठ करनाल हाईवे से आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर शामली की ओर से आ रही टियागो कार सवार बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया कार की तलाशी लेने पर एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र नवाब निवासी मौहल्ला खटीकान झिंझाना हाल पता देहरादून बताया।वहीं दूसरी ओर ऊन चौकी प्रभारी राकेश कुमार द्वारा ऊन चौसाना मार्ग पर ब...