हापुड़, जुलाई 7 -- थाना सिंभावली इलाके के गांव वैठ में एक किसान से जिला बदर रहे दो युवकों ने 14 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद युवकों ने गढ़ में आयोजित समाधान दिवस के बाहर जान से मारमने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वैठ निवासी आसिफ ने एसपी के दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के ही दो युवक पूर्व में थाना फूंकने तथा एसडीएम की गाड़ी फूंकने के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोप है कि दोनों का आज भी क्षेत्र में खौफ है। एक पर 11 तथा दूसरे पर 7 मुकदमे दर्ज है। आरोप लगाया है कि दोनों क्षेत्र में दहशत फैलात हुए धनाढ्य लोगों से रंगदारी तथा हफ्ता वसूली करते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि चार दिन पहले दोनों युवकों ने हाथों में तमंचे लहराकर पीड़ित से 14 ला...