शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- एक बार फिर तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में युवा डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन युवाओं में एक युवक के हाथ में तमंचा है। वह डीजे पर बज रहे गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है। एक फायर भी किया गया। पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लिया और उसकी जांच शुरू की। यह वीडियो चौक कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, लेकिन यह बात कितनी सही है। यह जांच के बादही पता चल सकेगा। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर उन युवओं का पता लगा रही है। वहीं, इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। पुलिस ने उन वीडियो का संज्ञान लिया और कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...