पीलीभीत, नवम्बर 5 -- अमरिया। पुलिस ने तमंचे के साथ शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अमरिया अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पांच पीरा मजार के पास से शकील पुत्र मुन्ने कुरैशी निवासी ग्राम उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...