बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। हर्रैया पुलिस ने चेफवा बाजार निवासी एक युवक को अवैध तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह व चंद्रभान चौहान की टीम ने सोमवार देर रात करीब11.15 बजे थरुआपार-चेफवा बाजार मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार युवक की पहचान समीम अंसारी निवासी चेफवा बाजार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इस बात की जानकारी भी मिली थी कि आरोपी समीम अंसारी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो अपलोड की थी, जो वायरल हो गई थी। इसमें उसने आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया था। जिस मामले में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। बरामदगी के आध...