सहारनपुर, मई 16 -- सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने के आरोपी युवक को पुलिस ने तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया कि चेकिंग के दौरान टीम द्वारा ग्राम तिलफरा ऐनाबाद चैक पोस्ट मोरा पुलिया के पास से उमाही राजपूत गांव निवासी राजकुमार उर्फ रिंकू पुत्र मांगेराम को एक तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त राजकुमार उर्फ रिंकू की तमंचा लहराते हुए एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान राजकुमार उर्फ रिंकू ने बताया कि मैं लोगों को डराने धमकाने के लिए अपने पास तमंचा रखता हूं। इसीलिए मैंने हाथ में तमंचा लेकर अपना वीडियो वायरल कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...