मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- गांव कैथोड़ा निवासी एक युवक की पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा हाथ में लेकर वीडियो वायरल हो रही थी। पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ़्तार कर चालान कर लिया। मीरापुर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि एक युवक की सोशल मीडिया पर हाथ में अवैध 315 बोर का तमंचा लिए हुए वीडियो वायरल हो रही है।जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की तो युवक की पहचान कैथोड़ा निवासी साहिब आलम पुत्र इस्तखार के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...