शामली, अक्टूबर 14 -- थानाभवन। थाना भवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी एक युवक को पुलिस ने फेसबुक पर देसी तमंचा के साथ फोटो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी युवक आरोपी सावेज पुत्र फैयाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने हाथ में देसी तमंचा पकड़कर फोटो वायरल कर दी थी। उक्त फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी, जिसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रावत ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सावेज को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने माना कि उसने शौकिया तौर पर तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डाली थी। पुलि...