बागपत, जनवरी 6 -- खेकड़ा। क्षेत्र के सांकरौद गांव के एक युवक ने तमंचा लहराते हुए अपना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। क्षेत्र के सांकरौद गांव के एक युवक का सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो वायरल हुआ है। यह फोटो उसकी आईडी पर ही वायरल हुआ है। जिससे लगता है कि फोटो उसने खुद ही वायरल किया है। पुलिस को जैसे ही पता चला उसने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे तमंचे के बारे में पूछताछ करने में लगी है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि युवक से तमंचा बरामद किया जाएगा, साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...