विकासनगर, जुलाई 19 -- सेलाकुई पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल, एक खुखरी और एक तमंचा बरामद किया गया है। आरोपियों में से एक एनडीपीएस ऐक्ट में जेल जा चुका है। चार महीने पहले ही वह जमानत पर छूट कर बाहर आया है। दोनों धूलकोट के जंगल में राहगीरों से मोबाइल, मोटरसाइकिल छीनने से फिराक में घूम रहे थे। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि सत्यवीर पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी शेरगढ़ बिजनौर हाल निवासी सेलाकुई ने तहरीर दी थी। बताया कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की ...