रुडकी, सितम्बर 30 -- सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत सोमवार रात को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली के इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि सोमवार देर रात में पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। रामपाल चौक के पास आदर्श नगर से बाइक सवार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की पहचान मनीष निवासी नगला चीना कोतवाली मंगलौर और लोकेश निवासी ग्राम शंकरपुरी कोतवाली रुड़की के रूप में हुई। इंस्पेक्टर उपाध्याय ने बताया कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे। उससे पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...