गोरखपुर, मार्च 20 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।पीपीगंज क्षेत्र के भीटी तिवारी निवासी जिला बदर हिस्ट्रीशीटर सुदामा गौड़ के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई हुई। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ था। आर्म्स एक्ट का केस दर्ज करके पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। एसओ पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पीपीगंज, चिलुआताल और महराजगंज जिले के फरेंदा थाना सहित कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार की शाम पुलिस ने उसे भीटी तिवारी गांव के बसहिया तालाब के पास से गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...