गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- दिलदारनगर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में स्थानीय पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी की पहचान खजुरी निवासी हसन उर्फ भुट्टी के रूप में हुई है, जिसे आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया। दिलदारनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हसन उर्फ भुट्टी हथियार के साथ गांव में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और तत्काल खजुरी गांव के पास घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर हसन उर्फ भुट्टी के कब्जे से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...