आरा, अप्रैल 12 -- -बहोरनपुर थाना क्षेत्र के पहरपुर और गौरा गांवों के बीच शुक्रवार की शाम पकड़ा गया -गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बहोरनपुर थाने की पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसे शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के पहरपुर और गौरा गांवों के बीच एक अर्द्धनिर्मित मकान से पकड़ा गया है। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी राजू कुमार ओझा है। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास और कट्टा लेकर छुपे होने के कारणों के बारे में जानकारी ले रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पुलिस को पहरपुर और गौरा गांवों के बीच एक निर्माणधीन मकान में एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति...