बरेली, जून 18 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बारादरी के आकाशपुरम विस्तान में रहने वाले हफीज अहमद से आरोपियों ने तमंचे के बल पर 40 लाख रुपये के चेक ले ली। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया तो चार्जशीट लगने के बाद आरोपियों ने चेक की तारीख में जालसाजी कर उसे बैंक में जमा कर दिया। आरोपी अब 60 रुपये रंगदारी मांग रहे हैं और मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। एडीजी के निर्देश पर बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आकाशपुरम विस्तान निवासी हफीज अहमद के मुताबिक, बुखारपुरा निवासी करामत उल्लाह खां, उसके बेटे शारिक, पत्नी रानी ने तमंचे के दम पर उससे 40 लाख रुपये के चेक पर जबरन हस्ताक्षर कराया था। इस बाबत उसने बारादरी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें आरोपी जेल गए थे। हफीज के अनुसार, अब आरोपियों ने उन चेकों की तारीख जालसाजी कर बदल द...