अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में हमलावर एक युवक को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। एक मकान में बंधक बनाया और तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए गलत हरकत कर दी। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति बीते दो अक्टूबर को बाइक ठीक कराने सासनीगेट आया था। आरोप है कि वहां पांच-छह युवक मिल गए। आरोपी युवक जबरन बाइक पर बैठाकर एक मकान में ले गए। वहां बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई। तमंचे के बल पर गलत हरकत कर दी। दूसरे युवक ने पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर लिया। अब आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। घटना के बाद पीड़ित की मां थाने पहंुची,मगर पुलिस ने कार्रवाई करने के वजाय टरका दिया। पीड़ित की त...