अलीगढ़, सितम्बर 9 -- देहलीगेट क्षेत्र के नगला मसानी में रविवार रात को कुछ लोगों ने तमंचे के बल पर एक युवक से रुपये मांगे। न देने पर मारपीट व तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि फायरिंग की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। खैर रोड स्थित नगला मसानी गोविंद नगर निवासी प्रवीन कुमार के अनुसार रविवार रात सवा नौ बजे वे दुकान बढ़ाकर जाने वाले थे, तभी भतीजे आयूष ने आकर बताया कि अंकित की कनपटी पर खटीकान चौराहे के पास रहने वाले सुशांत के मित्र ने कट्टा लगा दिया। उसके साथ 10-12 लोग थे और नाजायज रूप से दो हजार रुपये मांग रहे थे। परिजनों को आता देख आरोपी भाग गए। इसके कुछ देर बाद मोहल्ले का विशाल अपने छह-सात साथियों के साथ आया। प्रवीन का स्कूटर तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी गाल...