मुरादाबाद, फरवरी 16 -- मझोला थाना क्षेत्र में मजदूर के घर में घुसकर कारोबारी ने शराब पी। बाद में तमंचे के बल पर मजदूर की पत्नी को शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी जब वारदात को अंजाम देकर जाने लगा तो पड़ोसियों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में मजदूर की तहरीर पर मझोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के अमरोहा गेट मिया साहब वाली गली निवासी कारोबारी अभिनव रस्तोगी के यहां मझोला थाना क्षेत्र का युवक मजदूरी करता था। युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले उसने काम छोड़कर दूसरी जगह काम करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि शनिवार शाम कारोबारी अभिनव रस्तोगी शराब लेकर उनके घर आ गया। घर में घुसकर उसने शराब पीनी शुरू कर दी। बाद में मजदूर को बीस हजार रुपये देकर कहा कि अपनी पत्नी को मे...