अलीगढ़, नवम्बर 24 -- तमंचे के बल पर प्रेमिका को लेने पहुंचा उसके घर गोंडा, संवाददाता। थाना गोंडा क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता के घर उसका प्रेमी तमंचा लेकर दो साथियों के साथ पहुंचा और जान से मारने की धमकी देकर विवाहित प्रेमिका को ले जाने लगा। परिजनों ने लोगों के सहयोग से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कहा है मेरी पुत्रवधू को पड़ोसी गांव ढांटोली का रोहित पुत्र वीरेंद्र कुमार बहला फुसलाकर भाग ले गया था। जिसकी प्राथमिकी गोंडा थाने में दर्ज अज्ञात में लिखी गई थी। मेरी पुत्रवधू चार माह बाद किसी प्रकार रोहित पुत्र वीरेंद्र के कब्जे से निकलकर आ गई तथा घर पर ही रहने लगी। आज सुबह रोहित अपने दो अन्य साथियों के साथ तमंचा लेकर मेरे घर पर आया तथा जबरन पुत्रवधू को अपने साथ ले जाने ल...