गंगापार, अक्टूबर 8 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पसियापुर गांव में बुधवार दोपहर घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर लाखों का आभूषण लेकर स्वामिनी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सोरांव थाना क्षेत्र के पसियापुर गांव निवासी रुबीना पत्नी फैजान अली के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 11 बजे घर पर अकेली थी। पति व घर के अन्य लोग नहीं थे। इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति रुबीना से उसका रिश्तेदार बताते हुए पानी पिलाने के लिए कहा। रुबीना गेट खोलकर घर के अंदर पानी लेने गई, बाहर खड़े दोनों अज्ञात बदमाश उसके पीछे-पीछे घर के अंदर प्रवेश कर गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। रुबीना की कनपटी पर तमंचा सटा दिया, कमरे में रखे...