संभल, सितम्बर 6 -- थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के आसफपुर-बिलारी मार्ग स्थित ग्राम दारनी के पास गुरुवार रात करीब आठ बजे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपत्ति को लूट लिया। सूचना पर सीओ अनुज चौधरी और थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। शुक्रवार सुबह अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। कुढफतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव राजथल निवासी हरेंद्र पुत्र हरपाल गुरुवार को पत्नी प्रेमलता के साथ अपनी ससुराल दबथरा, जनपद बदायूं गया था। देर शाम दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह ग्राम दारनी के पास पहुंचे, पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था। एक ने हरेंद्र की पेट पर चाकू, जबकि दूसरे ने तमंचा तान दिया। तीसरे बदमाश ने उनकी पत्नी से सोने के कुं...