जौनपुर, मार्च 19 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर मई मोड़ के समीप सोमवार की रात सवा नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक दंपति से सोने का लॉकेट और दस हजार रुपये नगद लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। बदलापुर थाना क्षेत्र के उदपुर गेलवा गांव निवासी संदीप शर्मा की पत्नी रोली शर्मा गर्भवती हैं। रुटीन चेकअप के लिए संदीप बाइक पर बैठाकर रोली को शहर लाए थे। डॉक्टर को दिखाने के बाद वापस घर लौट रहा था। हाइवे पर नौपेड़वा बाजार से मई लेदुका मार्ग के समीप पहुंचा था कि बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया। धक्का देकर दोनों को गिरा दिया और तमंचा दिखाते हुए संदीप के पास से दस हजार रुपये नगद और उस...