बिजनौर, मई 1 -- कस्बा मंडावर मे युवती को अकेली देख घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने और मारपीट कर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। मंडावर कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि देर शाम वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान मोहल्ला शाहविलायत निवासी शाहरूख पुत्र फारुख उसके घर में घुस गया। और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए युवती का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती कमरे के अंदर ले जाने लगा। युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपित युवक ने उसके साथ मारपीट की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित युवक शाहरुख को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर...