अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- तमंचे के बल पर छात्रा का रास्ता रोका, मुकदमा दर्ज खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से खैर कन्या महाविद्यालय में पढने आ रही एक छात्रा की शिकायत पर गांव रंजीतगढी निवासी युवक के खिलाफ परेशान करने, रास्ता रोकने तथा तमंचा दिखाकर भयभीत किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोफा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती रोजाना की तरह खैर कन्या महाविद्यालय पढ़ने जा रही थी । आरोप है कि कालेज आते व जाते समय नामजद युवक आबाजकशी करते हुए परेशान करता है। युवक ने सहेली की इस्ंटाग्राम आईडी से फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर ब्लैकमेल कर रहा था। 15 अक्टूबर को कालेज से गांव जाते समय रास्ता रोक लिया तथा अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने लगा। विरोध करने पर युवक ने तमंचा तान दिया। युवक की दबंगई से परेशान छात्रा ने पूरी घटना अपने परिजनों क...