संभल, अक्टूबर 10 -- बहजोई। कोतवाली क्षेत्र के गांव राजा का मझोला में गुरुवार रात तमंचे से लैस चोर ने घर में धावा बोलकर नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि मझोला चौकी पुलिस को मामले की नामजद तहरीर सौंपी गई है। पीड़ित किशनपाल के मुताबिक, वह रात को बरामदे में सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी दूसरे मकान में थी। करीब 3 बजे एक चोर घर में घुस आया और कमरे से Rs.5000 नकद, सोने की एक जोड़ी कुंडल, मंगलसूत्र व चांदी की पाजेब चोरी कर ली। जब किशनपाल की आंख खुली, तो चोर ने सीने पर तमंचा तान दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। किशनपाल ने बताया कि चोर जाते-जाते तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर गया और सारी नकदी व जेवर लेकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि रुड़की में मजदूरी कर रहा उनका बेटा हाल ही में...